Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि नेताओं को रात की यात्रा से बचना चाहिए और अगर ऐसा करना आवश्यक हो तो अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. पवार ने यह टिप्पणी सतारा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक जयकुमार गोरे की दुर्घटना के संबंध में की.


गोरे और उनके बॉडीगार्ड और चालक समेत तीन अन्य व्यक्ति आज तड़के तब घायल हो गए जब उनका वाहन यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर फलटन में बाणगंगा नदी पर एक पुल से नीचे गिर गया. गोरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें छाती में केवल हल्की चोट लगी है और उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है.


'मैं खुद करूंगा इसका पालन'
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस घटना पर कहा, "देर रात की यात्रा से बचना चाहिए. लेकिन मैं खुद इसका पालन नहीं करता हूं. मेरे घर के लोग हमेशा रात की यात्रा की बात करते हैं, लेकिन राजनीति में लोगों से मिलने से परहेज नहीं किया जा सकता. मैं सलाह दूंगा कि यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए."


बतादें कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने ये सलाह उस समय दी जब वे पुणे में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम ‘भीमतडी जत्रा' के 14वें संस्करण के दौरे के दौरान बोल रहे थे.


महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयकुमार गोरे की कार शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "दुर्घटना शनिवार सुबह हुई. संभवत: चालक कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गई."


ये भी पढ़ें


Tunisha Sharma Death: तुनिषा का आखिरी पोस्ट जो किसी को भी मोटिवेट कर सकता है, फिर कैसे कर ली आत्महत्या?