Supriya Sule Education: कितनी पढ़ी लिखी हैं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, जानें उनके राजनीति करियर के बारें में
सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं. उन्होंने बर्कले यूनिवर्सिटी से जल प्रदूषण पर अध्ययन किया है. 2011 में सुप्रिया ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक अभियान चलाया था.
सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की जानी मानी राजनेता हैं. वर्तमान में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और बारामती से सांसद हैं. सुप्रिया सुले बारामती सीट से 2009 से ही सांसद हैं. वह एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी हैं. सुप्रिया सुले संसद में अपनी बेबाकी से रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. आज की स्टोरी में हम सुप्रिया सुले के परिवार और उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुप्रिया सुले का जन्म 30 जून 1969 को पुणे में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट कोलंबिया स्कूल से की इसके बाद सुप्रिया सुले ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी की डिग्री हासिल की. 4 मार्च 1991 में सुप्रिया सुले की शादी सदानंद भालचंद्र सुले के साथ हुई थी. उस वक्त सुप्रिया एक अखबार में पत्रकार के तौर पर काम कर रही थीं. दोनों की मुलाकात एक पारिवारिक मित्र की पार्टी के दौरान हुई थी. सदानंद सुले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भांजे हैं. इसलिए सुप्रिया सुले बाल ठाकरे को काका कहती थीं.
बर्कले यूनिवर्सिटी से कर चुकी हैं पढ़ाई
शादी के बाद सुप्रिया सुले और सदानंद विदेश रहने लगे इस दौरान सुप्रिया ने अमेरिका के बर्कले यूनिवर्सिटी से जल प्रदूषण का अध्ययन किया. इसके बाद दोनों सिंगापुर और इंडोनेशिया में भी रहे. सुप्रिया और सदानंद के की दो बच्चें हैं. बेटी का नाम रेवती और बेटे का नाम विजय है.
2006 में रखा राजनीति में कदम
सुप्रिया सुले पहली बार साल 2006 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा. इसके बाद वह 2009 में बारामती से सांसद बनीं 2014 के लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले ने आरएसपी के महादेव जगन्नाथ को 69 हजार वोटों से हरा कर एक बार फिर सांसद बनीं. 2015 में महिला सशक्तिकरण समिति के सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया.
सुप्रिया सुले ने 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. जिसके लिए उन्हें हाल ही में ऑल लेडिज लीग द्वारा मुंबई वूमेन ऑफ द डिकेड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें
Bihar News: बिहार की संप्रीति यादव को गूगल ने 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया