Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में प्रचार अभियान तेज है. सभी दलों के अपने-अपने दावे और वादे हैं. इस बीच प्रदेश में महाविकास अघाड़ी (MVA) के अहम सहयोगी शरद पवार गुट वाली एनसीपी शनिवार (30 मार्च) को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल आज शाम उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर सकते हैं. एबीपी न्यूज सूत्रों के मुताबिक बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को टिकट दिया जा सकता है.


सूत्रों के मुताबिक शरद पवार गुट वाली एनसीपी शिरूर से अमोल कोल्हे पर भरोसा जता सकती है. इसके अलावा पार्टी डिंडोरी से भास्कर भागरे को मैदान में उतार सकती है.


शरद पवार गुट एनसीपी के संभावित उम्मीदवार


महाराष्ट्र में एमवीए के अहम सहयोगी शरद गुट वाली एनसीपी को सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक 10 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. कुछ सीटों पर शरद गुट वाली एनसीपी उम्मीदवारों को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं कर पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज प्रत्याशियों के नामों को लेकर अंतिम फैसला होने के बाद पहली लिस्ट जारी हो सकती है.


एबीपी न्यूज सूत्रों के मुताबिक बारामती सीट को लेकर नाम फाइनल हो गए हैं और यहां से सुप्रिया सुले को टिकट मिलने की पूरी संभावना है. शिरूर से अमोल कोल्हे को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.


इसके अलावा डिंडोरी से भास्कर भागरे को मौका मिल सकता है. वहीं, एनसीपी शरद पवार गुट वाली पार्टी भिवंडी से बाल्या मामा उर्फ ​​सुरेश म्हात्रे को उम्मीदवार बना सकती है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की माढ़ा लोकसभा सीट, बीड लोकसभा सीट, रावेर सीट, वर्धा सीट और सतारा सीट को लेकर उम्मीदवारों का फैसला होना बाकी है.


बारामती सीट पर दिलचस्प हो सकता है मुकाबला


शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अभी बारामती से मौजूदा सांसद हैं. इस बार इस सीट पर चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो सकती है. इस सीट पर ननद और भाभी आमने सामने चुनावी मैदान में दिख सकती हैं. महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल शरद पवार के भतीजे अजित पवार इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं, जिसके बाद मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. 


महाराष्ट्र में 5 चरणों में चुनाव


बता दें कि महाराष्ट्र में शरद पवार इस बार उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ 'इंडिया' गठबंधन के तहत लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में यहां वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसमें प्रदेश की नागपुर, रामटेक, बांद्रा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: प्रफुल्ल पटेल का एबीपी शिखर सम्मेलन में बड़ा दावा, 'शरद पवार भी मानते थे कि कांग्रेस ने हमारे साथ...'