Rohit Pawar Notice: एनसीपी विधायक रोहित पवार को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आधी रात को नोटिस दिया है और बारामती एग्रो के दो प्लांट बंद करने का निर्देश दिया है. रोहित पवार समेत एनसीपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. लेकिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इस बारे में विस्तार से बात करने से इनकार कर दिया है. शरद पवार ने कहा, ''मैं कार्रवाई के बारे में बात नहीं करूंगा.''
क्या बोले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार?
आज शरद पवार बारामती के गोविंद बाग स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचे हैं. आज शरद पवार की मौजूदगी में विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित की गई है. इस मौके पर शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की. इसमें उनसे रोहित पवार की बारामती एग्रो के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए शरद पवार ने कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि वह इस समय बारामती एग्रो प्लांट पर कार्रवाई के बारे में बात नहीं करेंगे.
बारामती एग्रो के दो प्लांट बंद करने का निर्देश
इस बीच, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विधायक रोहित पवार को आधी रात को नोटिस जारी किया है और उन्हें बारामती एग्रो के दो प्लांट बंद करने का निर्देश दिया है. रोहित पवार को इसके लिए बोर्ड की ओर से 72 घंटे की डेडलाइन भी दी गई है. इस नोटिस में संबंधित परियोजनाओं को बंद करने के निर्देश का जिक्र किया गया है. इस बात की जानकारी खुद रोहित पवार ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. उन्होंने कहा, "सरकार के खिलाफ स्टैंड लेने के कारण मुझ पर बदले की कार्रवाई की गई है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. भले ही राज्य के 2 वरिष्ठ नेताओं ने मुझे मेरे जन्मदिन पर उपहार दिया हो, लेकिन जनता के माध्यम से उन्हें रिटर्न गिफ्ट मिलेगा."