Maharashtra News: महाराष्ट्र में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार जिला योजना और विकास परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए पुणे के डिविजनल कमिश्नर दफ्तर में पहुंचे. इस बैठक की अध्यक्षता संरक्षक मंत्री अजित पवार कर रहे हैं. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और वो एनसीपी के प्रमुख भी हैं.


पुणे में हो रही इस बैठक में विधायक, सांसद सुप्रिया सुले, जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी गतिविधियां भी बढ़ी हुई हैं.




इससे पहले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने पुणे में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, भतीजे अजित पवार की पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी.


आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है. इस बार लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने 48 में से 31 सांसद हमारे चुने हैं. इसका मतलब साफ है कि जनता का रुझान बदल गया है. अब लोगों को महा विकास अघाड़ी से उम्मीदें हैं.''


उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार की बैठक के बारे में कहा, “यह लोकतंत्र है और यहां हर किसी को अपनी राय रखने का पूरा हक है. शरद पवार ने महाराष्ट्र में सीट आवंटन का जिक्र करते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी में शामिल तीनों दल एक साथ बैठकर फैसला लेंगे.हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य को स्थिर सरकार देना है.''


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अजित पवार को अभी हाल में बड़ा झटका लगा. पुणे में पिंपरी-चिंचवाड़ के करीब दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी बुधवार (17 जुलाई) को शरद पवार की पार्टी एनसीपी (सपा) में शामिल हो गए थे. शरद पवार ने अपने आवास पर आयोजित एक छोटे से समारोह में 20 पूर्व नगर निगम पार्षदों सहित कई महिलाओं का अपनी पार्टी शामिल होने पर स्वागत किया.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election 2024: 'सत्ता में आते ही करेंगे ये काम...', उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान