Maharashtra Cabinet Expansion Date: महाराष्ट्र के कैबिनेट विस्तार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार 5 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार होगा. सूत्रों की मानें तो शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार राजभवन में शाम के वक्त होना है. मंगलावर को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है और जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
सीएम शिंदे ने मंगलवार को पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो, लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है. हमने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जो जनोन्मुखी हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन एक महीने के बाद तक भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इस बात को लेकर विपक्षी दल शिंदे सरकार पर निशाने साधे हुए हैं.
वहीं एक महीने में भले ही महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ हो लेकिन शिंदे सरकार ने एक महीने में 751 सरकारी आदेश जारी कर दिए हैं. इनमें से 100 से अधिक आदेश अकेले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं. इससे पहले शिवेसना में विद्रोह होने के बाद ही पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने चार दिन के अंदर 182 सरकारी आदेश जारी किए थे.
दरअसल, सरकार के गठन के बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर शिंदे की सरकार विपक्ष के भी निशाने पर है. एनसीपी और कांग्रेस कैबिनेट विस्तार न होने पर कई बार शिंदे सरकार पर निशाना साध चुकी है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार के लिए शिंदे गुट ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है. इस फॉर्मूला में इस बात की जिक्र है कि किस पार्टी को कितने मंत्री पद मिलेंगे. इस फॉर्मूले पर फैसला बीजेपी को करना है.