Maharashtra News: महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) की आय में 2019-20 की तुलना में 2020-21 में बड़ी गिरावट आई है. पार्टी की आय 2020-21 में घटकर 13.84 करोड़ रुपये हो गई है जबकि 2019-20 में पार्टी की आय 111.40 करोड़ थी. इस बात का पता पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट से चला है.


पार्टी ने 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में 2019 के ही लोकसभा चुनाव से दोगुना पैसा खर्च किया था. पार्टी ने 2019 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में  24.30 करोड़ रुपये खर्च किए थे जबकि विधानसभा चुनाव में 53.27 करोड़ रुपये खर्च किए थे.


बीजेपी के साथ लड़ा था चुनाव


बता दें कि राज्य में 2019 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. चुनाव के बाद पार्टी सीएम पद में हिस्सेदारी मांग रही थी जिसके बाद उसे बीजेपी से अलग होना पड़ा. पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने चुनाव बाद सीएम पद साझा करने को कहा था और वह अपने वादे से मुकर रही है. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाया था. 


UP Election 2022: पूर्वांचल का गढ़ फतह करने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बनारस में रहेंगे PM मोदी


बिहार चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन


बता दें कि पार्टी ने 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. इस चुनाव में पार्टी ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 11.23 लाख रुपये खर्च किए थे. यहां पार्टी को नोटा (1.68 प्रतिशत) से भी कम  0.05 प्रतिशत वोट मिले थे.


किससे कितने रुपये मिले
31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए प्रस्तुत आय और व्यय खाते के अनुसार पार्टी ने शुल्क और सदस्यता के माध्यम से 85.36 लाख रुपये जुटाए थे, जबकि 31 मार्च 2020 को उसी मद के तहत 25.39 लाख रुपये मिले थे. 31 मार्च 2020 तक मिले कुल पैसों में चुनावी बांड से 40.98 करोड़ रुपये मिले. व्यक्तिगत करदाताओं से 16.83 करोड़ रुपये और कंपनियों-संगठनों के माध्यम से 36.12 करोड़ मिले. पार्टी को कल्याणकारी संगठनों से 11.70 करोड़ रुपये मिले.


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 467 नए कोरोना मामले, 12 मरीज की हुई मौत