Uddhav Thackeray Hindutva Remark: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां तक नहीं पहुंचते अगर बाल ठाकरे ने उन्हें बचाया नहीं होता. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने उस समय का जिक्र किया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम मोदी को 'राजधर्म' का पालन करने की नसीहत दी थी, उस समय बाल ठाकरे ने ही उनकी मदद की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरा देश समझना चाहता है कि बीजेपी का हिंदुत्व क्या है?


ठाकरे ने आगे कहा कि शिवसेना ने 25-30 सालों तक एक राजनीतिक नेतृत्व की रक्षा की, लेकिन बीजेपी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पूर्व सहयोगी शिवसेना और अकाली दल को नहीं चाहते थे. उन्होंने मुंबई में उत्तर भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "मैं बीजेपी से अलग हो गया, लेकिन मैंने हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ा. बीजेपी हिंदुत्व नहीं है, हिंदुत्व क्या है, उत्तर भारतीय इसका जवाब चाहते हैं. एक-दूसरे से नफरत करना हिंदुत्व नहीं है. "


बीजेपी पर लगाया यह आरोप
इसके साथ ही ठाकरे ने बीजेपी पर हिंदुओं के बीच नफरत पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, "25-30 साल तक शिवसेना ने राजनीतिक मित्रता की रक्षा की. हिंदुत्व का मतलब हमारे बीच गर्मजोशी है. बीजेपी किसी को नहीं चाहते थे. उन्हें अकाली दल, शिवसेना नहीं चाहिए" ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी को राजधर्म के पालन की वाजपेयी की नसीहत का संदर्भ देते हुए कहा कि, “यह बाला साहेब ठाकरे थे जिन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री को तब बचाया था. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी चाहते थे कि वे राजधर्म का सम्मान करें, लेकिन बालासाहेब ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया था कि यह समय की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो पीएम मोदी यहां तक नहीं पहुंच पाते.


कोश्यारी पर कसा तंज
गौरतलब है कि साल 2002 में वाजपेयी ने राजधर्म की नसीहत गुजरात दंगों के बाद दी थी. वहीं शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर तंज कसा. उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीयों की सभा में बोलते हुए कहा कि, "आज एक अच्छा समय है. गागाभट छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक करने के लिए उत्तर भारत के काशी से आए थे. आज हम उत्तर भारतीयों की सभा में आए हैं इसलिए जो लोग शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं, वे अमेजन से पार्सल लेकर वापस जा रहे हैं."



ये भी पढ़ें:  Nagpur News: गूगल पर नौकरी की तलाश आपको कर सकती है कंगाल! नागपुर में युवक से ठगे 16 लाख