Maharashtra News: मस्जिद में लाउडस्पीकर मामले में संजय राउत ने राज ठाकरे पर बोला हमला, कहा-बीजेपी का 'लाउडस्पीकर'
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के मस्जिदों में लाउस्पीकर बंद करने की मांग पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जमकर हमला बोला है. राउत ने कहा कि एमएनस खुद बीजेपी का लाउस्पीकर बन गई है.
![Maharashtra News: मस्जिद में लाउडस्पीकर मामले में संजय राउत ने राज ठाकरे पर बोला हमला, कहा-बीजेपी का 'लाउडस्पीकर' Maharashtra Shiv Sena Leader Sanjay Raut attacked Raj Thackeray over loudspeaker in mosque, says 'loudspeaker' of BJP Maharashtra News: मस्जिद में लाउडस्पीकर मामले में संजय राउत ने राज ठाकरे पर बोला हमला, कहा-बीजेपी का 'लाउडस्पीकर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/217e53d9134b58fe95b11ef4e52adfa3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) द्वारा लगातार मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने को लेकर धमकी दी जा रही है. इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को हमला बोलते हुए कहा कि जब से केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पूर्व राहत दी है तब से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भाजपा की लाउडस्पीकर बन गई है.
गौरतलब है कि 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले, ईडी ने मनसे प्रमुख को नोटिस दिया था. जिसके बाद राज ठाकरे को एजेंसी के सामने पेश भी होना पड़ा था.
संजय राउत ने क्या कहा?
राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने भी मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर एक स्टैंड लिया था, “लेकिन यह भाजपा का लाउडस्पीकर है जो ईडी की कार्रवाई में राहत मिलने के बाद शुरू हुआ है….” उन्होंने आगे कहा कि 'लाउडस्पीकर' डेढ़ साल से बंद था.
राउत ने कहा कि हिन्दुत्व शिवसेना के खून में है
बता दें कि मंगलवार को एमएनएस प्रमुख ने सरकार को 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. वहीं राउत ने कहा कि हिन्दुत्व शिवसेना के खून में है, हमें कोई हिन्दुत्व न सिखाए. राउत ने आगे हा, 'जब हिंदुत्व पर हमला हुआ तब बीजेपी और उसके लाउडस्पीकर सामने नहीं थे. बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शिवसेना ने हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ी.”
भाजपा का लाउडस्पीकर है एमएनएस- राउत
राउत ने कहा कि, “हर कोई जानता है कि यह भाजपा का लाउडस्पीकर है. जो लोग महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से सीधे नहीं लड़ सकते हैं, वे ऐसा माहौल बना रहे हैं... ऐसे लोगों को हमारे खिलाफ बोलने के लिए बनाया जा रहा है ताकि ब्राउनी पॉइंट हासिल किए जा सकें. "
शिवसेना और एमवीए मजबूत हैं- राउत
उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्रीय एजेंसियों की झूठी कार्रवाइयों के खिलाफ लड़ रही है और उसे इसकी चिंता नहीं है. राउत ने ये भी कहा कि, “हमारा मज़ाक उड़ाओ, झूठ बोलो, लेकिन शिवसेना और एमवीए मजबूत हैं. ऐसे लाउडस्पीकर हताशा और निराशा में बज रहे हैं.”
ये भी पढ़ें
Alia Ranbir Wedding Video: भाई रणबीर कपूर को बहन रिद्धिमा ने लगाई हल्दी, सामने आई ये VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)