Maharashtra Politics: शिंदे के मंत्री ने NCP के नेताओं के साथ बैठक पर कहा, 'बैठक के बाद मुझे उल्टी आ जाती थी'
Tanaji Sawant Statement: महाराष्ट्र के मंत्री तानाजी सावंत ने अजित पवार की NCP को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी...मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं.'
Tanaji Sawant on Ajit Pawar NCP: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि 'उनकी एनसीपी के साथ कभी नहीं बनी. एनसीपी के साथ कैबिनेट में बैठते हैं, लेकिन बाहर आते ही उल्टी हो जाती है. मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी. मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं.'
एनसीपी ने किया पलटवार
एनसीपी के नेताओं ने सावंत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. एनसीपी (अजित पवार गुट) के एमएलसी अमोल मिटकरी ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अपनी बीमारी का कारण समझना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "तानाजी सावंत को नहीं पता कि उल्टी किस वजह से होती है. तानाजी सावंत स्वास्थ्य मंत्री हैं, स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा. लेकिन महायुति में होने के नाते, अगर उन्हें उल्टी हो रही है तो केवल एकनाथ शिंदे ही हमें बता सकते हैं कि इसका कारण क्या है."
यह पहली बार नहीं है जब सावंत ने विवाद खड़ा किया हो. पिछले साल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर दबाव डालते हुए दिखाया गया था कि वह एक पुलिस निरीक्षक का तबादला करें. वीडियो में सावंत ने पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी से कहा था कि वह मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते, जिसका अर्थ है कि अधिकारी को उनके आदेशों का पालन करना चाहिए.
इसके अलावा, सावंत ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में अपनी भूमिका के बारे में भी खुलकर बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि शिवसेना विधायकों के एक गुट को विद्रोह के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के समर्थन से आयोजित कई बैठकों में भाग लिया था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के करीबी जितेश अंतापुरकर, जिन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस से दिया इस्तीफा?