Maharashtra Shiv Sena MLA Disqualification Case: शिवसेना विधायकों के अयोग्यता से जुड़ा मामला. 10 जनवरी के दिन शिवसेना विधायकों के अयोग्यता को लेकर शाम 4 बजे तक फैसला संभव हो सकता है. एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में तख्तापलट किया और बीजेपी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बन गये. शिंदे की शिकायत के बाद उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को फैसला देने का आदेश दिया. इसके बाद इस संबंध में सुनवाई हुई. सबूतों, दस्तावेजों, दर्ज की गई गवाही के आधार पर अब क्या फैसला लिया जाएगा इसकी इसकी तारीख नजदीक आ गई है.
किसे झटका देंगे राहुल नार्वेकर?
हालांकि दोनों गुटों की ओर से नतीजे के पक्ष में दावे किये जा रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर क्या फैसला लेते हैं इसपर सबकी नजर बनी हुई है. अगले दो दिन में साफ हो जाएगा कि एकनाथ शिंदे और उनके 16 विधायक अयोग्य होंगे या नहीं. और यदि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, तो राज्य सरकार का अस्तित्व समाप्त होने की संभावना है. अगर एकनाथ शिंदे पात्र हैं तो क्या उद्धव ठाकरे के विधायक अयोग्य होंगे? या फिर कोई अलग परिणाम होगा? राजनीतिक गलियारों में ऐसी कई संभावनाओं पर चर्चा हो रही है.
राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच चर्चा
ABP माझा के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार (7 जनवरी, 2024) को वर्षा बंगले में चर्चा की. दोनों के बीच मुलाकात की वजह अभी भी गुप्त है, लेकिन चर्चाएं तेज हो गई हैं क्योंकि नार्वेकर 10 जनवरी को विधायक अयोग्यता मामले पर फैसला सुनाने वाले हैं. दोनों गुटों के विधायकों ने अपने-अपने मामलों को मजबूत करने के लिए तदनुसार गवाही दी है. इसके बाद जिरह के दौरान भी उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की कि उनका पक्ष कानून के अनुरूप है.