Bangladeshi Hindus Latest News: शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने मंगलवार (10 दिसंबर) को दावा किया कि बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे हिंदुओं को भारत बचाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश को 48 घंटे में हरा सकते हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि भारत को हर रोज चारों तरफ से घेरा जा रहा है.


महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायक राणे ने कहा, "हिंदू समुदाय के पास सिर्फ एक देश भारत है. नेपाल भी एक हिंदू बहुल देश है, लेकिन हिमालयी देश में समुदाय की आबादी बहुत कम है. मुसलमानों के पास कई देश हैं. अगर आपको (मुसलमानों को) हमारा देश पसंद नहीं है तो चले जाइए."


हम बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाएंगे- नीलेश राणे


शिवसेना विधायक राणे ने अपने गृह जिले में सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाएंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन अपने देश को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. अपनी सतर्कता कम मत कीजिए. पीएम मोदी को बांग्लादेश को हराने में दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा. हम 48 घंटे में बांग्लादेश को परास्त कर देंगे."


इस बीच ठाणे जिले में सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों को उजागर करने और उनके साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया.


हिंदू जन आक्रोश रैली निकाला गया


दूसरी तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड में हिंदू जन आक्रोश रैली निकाला गया. बांग्लादेश की सांप्रदायिक घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के बीड में भी हिंदू जन आक्रोश मोर्चा निकाला गया. लोगों ने हाथों में पोस्टर और काला झंडा लेकर पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस कारण बीड के परली में दुकानें बंद रही.




ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?