Shiv Sena MLA: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई शुरू, महेश जेठमलानी ने सुनील प्रभु से पूछे ये जवाब
Shiv Sena MLAs Disqualification Case: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई का आज तीसरा दिन है. इस दौरान महेश जेठमलानी ने सुनील प्रभु से क्या-क्या सवाल पूछे हैं आप भी जानिए.
Maharashtra Shiv Sena MLAs Disqualification: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता से संबंधित याचिका की सुनवाई का आज तीसरा दिन है. इस मामले की विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनवाई कर रहे हैं. इसकी सुनवाई शुरू हो चुकी है. इस दौरान महेश जेठमलानी ने सुनील प्रभु से कई सवाल पूछे हैं जिसकी एक लिस्ट भी सामने आई है. जानिए दोनों के बीच क्या-क्या सवाल-जवाब हुआ.
महेश जेठमलानी के सवाल और सुनील प्रभु के जवाब
महेश जेठमलानी- 20 जून को MLC चुनाव के लिए किनते शिवसेना विधायकों ने मतदान किया?
सुनील प्रभु- कितने विधायकों ने मतदान किया वो सभी विधानसभा के रिकॉर्ड पर है.
सुनील प्रभु- शिवसेना के सभी 55 विधायकों ने मतदान किया.
सुनील प्रभु- विधनसभा स्पीकर से- मुझे कंफ्यूज किया जा रहा है. ऐसे में मुझे सवालों के जवाब याद करने में दिक्कत आ रहा है.
सुनील प्रभु- उस दिन जो विधायक मेरे साथ पार्टी दफ्तर में थे उन्हें मैंने वही पर व्हिप दिया. कुछ विधायकों को आमदार निवास में व्हिप दिया गया. बाकी बचे हुए विधायकों को फोन पर संपर्क करते हुए व्हिप दिया.
अविभाजित शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामले में मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता और पार्टी के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु से जिरह की गई. परब ने कहा, उन्होंने सभी सवालों के उचित जवाब दिए. आगे कहा गया कि, हमें लगा कि कई सवालों की जरूरत नहीं थी और इसमें देरी करने की रणनीति थी.
परब ने कहा, ''उन्हें 31 दिसंबर तक फैसला देना है. ऐसी संभावना है कि वे और समय मांग सकते हैं और हम वह समय नहीं देना चाहते. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर को अयोग्यता पर फैसला देने का निर्देश दिया था.'' शीर्ष अदालत ने सीएम शिंदे और उनके वफादार कई विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर निर्णय लेने में देरी पर स्पीकर को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि स्पीकर के आदेशों को खारिज नहीं कर सकते हैं.