Maharashtra Politics: बागी विधायक दीपक केसरकर बोले- बालासाहब ठाकरे किसी की संपति नहीं वो सब के हैं
Maharashtra Rebel MLA: शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसकर ने कहा है 'बालासाहब ठाकरे किसी की संपति नहीं है वो सब के हैं. वहीं उन्होंने कहा ठाकरे पहले बीजेपी से बात करके तब हम लोगों के पास आए.'
Maharashtra Political Crisis: 21 जून से महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान (Political Crisis) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 30 जून को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद (Chief Minister) की शपथ ग्रहण कर ली लेकिन अभी भी महाराष्ट्र में घमासान जारी है. ऐसे में सियासी उठापटक के बीच बागी विधायक दीपक केसकर ने कहा अगर उद्धव ठाकरे हम लोगों को बुलाएगें तो हम लोगों को आशीर्वाद देना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा ठाकरे पहले बीजेपी से बात करके तब हम लोगों के पास आए.
एकनाथ शिदें काम करने वाले आदमी है
केसकर ने शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दिन शिंदे ने सीएम का पदभार लिया उसी दिन शाम से काम में लग गए. एकनाथ शिदें आने वाले राज्य की तस्वीर है. शिंदे के आने से महाराष्ट्र का गौरव वापस लौटेगा. आगे उनका है कि बाला साहेब होते तो शिदें को वापस बुला लेते. राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर केसकर ने कहा शिवसेना के हर एक सांसद को राष्ट्रपति चुनाव में दौर्पदी मुर्म को वोट देना चाहिए.
बीजेपी पर नाम लिए बिना उद्धव ने साधा निशाना
वहीं उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी (BJP) पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा, 'जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना (Shivsena) की पीठ में छुरा घोंपकर (Back Stabing) वे एक बार फिर से (शिंदे) को शिवसेना का मुख्यमंत्री (Shivsena CM) बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं. शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री (Chief Minister) नहीं हो सकता.'
यह भी पढ़ेंः