Babri Demolition: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कहा था कि बाबरी ढांचा गिराए जाने के दौरान वे वहां मौजूद थे. वहीं फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना ने जमकर निशाना साधा है. शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि बाबरी विध्वंस मामले की चार्जशीट में शिवसेना के कई नेताओं और शिवसैनिकों के नाम हैं. शिवसेना ने फडणवीस से पूछा कि क्या वे ‘मिस्टर इंडिया' बन गए थे और उन्होंने बाबरी के गुंबद पर हथौड़े से प्रहार किया था.  शिवसेना ने भाजपा से "साहस दिखाने" और गलवान घाटी से चीनी सैनिकों को खदेड़ने के लिए भी कहा.


सामना में फडवीस के बाबरी विध्वंस का हिस्सा होने पर साधा गया निशाना


पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है, "तो, क्या फडणवीस 'मिस्टर इंडिया' बन गए थे और उन्होंने बाबरी के गुबंद पर हथौड़े से प्रहार किया? इसकी फिर से जांच करनी होगी. महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं को अधिक जानकारी तत्कालीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर सिंह भंडारी से लेनी चाहिए. वह आज जीवित नहीं हैं, लेकिन 6 दिसंबर को शाम 4 बजे भंडारी ने भाजपा की ओर से स्पष्ट किया कि 'विध्वंस में भाजपा का हाथ नहीं था लेकिन शिवसैनिकों ने ऐसा किया होगा'. क्या इतिहास दर्ज नहीं होना चाहिए कि फडणवीस हिंदुओं के बढ़ते समुद्र को तोड़कर बाबरी के गुंबद पर चढ़ गए और हथौड़ों से प्रहार करते रहे? यह आश्चर्यजनक है, ”


शिवसेना ने उठाए सवाल


सामना में आगे लिखा गया है कि, ”लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि भाजपा ने बाबरी मस्जिद को नहीं गिराया." उन्होंने (आडवाणी) कहा था,'मैं यह जानकर चौंक गया कि बाबरी गिर गया था. यह हमारे लिए एक काला दिन था.”वहीं शिवसेना ने पूछा है कि बीजेपी अब उस काले दिन का श्रेय क्यों ले रही है और अपनी बी टीमों को अयोध्या क्यों भेज रही है? बाबरी का विध्वंस एक राष्ट्रीय कार्य था और इतने वर्षों के बाद इसकी साख के लिए प्रतिस्पर्धा करने का क्या मतलब है?”


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को सामने आए कोरोना के 182 नए मामले, एक मरीज की मौत


Mumbai News: कोविड टीका न लगवाने वालों को मौत का खतरा दोगुना, वैक्सीनेटेड लोगों की मृत्युदर कम