Shiv Sena UBT Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 65 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे.
अपनी पहली लिस्ट में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी पाचपाखाडी से केदार दिघे को चुनावी मैदान में उतारा है. केदार दिघे दिवंगत नेता आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं. आनंद दिघे को शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है.
इसके अलावा पार्टी ने चालीसगांव से उन्मेश पाटील, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर (अजा) सिद्धार्थ खरात, बालापूर से नितिन देशमुख, अकोला पूर्व से गोपाल दातकर, वाशिम (अजा) से डॉ. सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे, वणी से संजय देरकर, लोहा से एकनाथ पवार, कलमनुरी से डॉ. संतोष टारफे, परभणी से डॉ. राहुल पाटील, गंगाखेड से विशाल कदम, सिल्लोड से सुरेश बनकर को टिकट दिया है.
किसे कहां से दिया टिकट?
दूसरी तरफ, कन्नड से उदय सिंह राजपूत, संभाजीनगर मध्य से किशनचंद तनवाणी, संभाजीनगर. प. से (अजा) राजू शिंदे, वैजापूर से दिनेश परदेशी, नांदगांव से गणेश धात्रक, मालेगांव बाहरी से अद्ध्य हिरे, निफाड से अनिल कदम, नासिक मध्य से वसंत गीते, नासिक पश्चिम से सुधाकर बडगुजर, पालघर (अज) से जयेंद्र दुबला, बोईसर (अज) से डॉ. विश्ववास वलवी, भिवंडी ग्रामीण (अज) से महादेव घाटल और अंबरनाथ (अजा) से राजेश वानखेडे ताल ठोकेंगे.
इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने डोंबिवली से दिपेश म्हात्रे, कल्याण ग्रामीण से सुभाष भोईर, ओवला-माजिवड़ा से नरेश मणेरा, कोपरी-पाचपाखाड़ी से केदार दिघे, ठाणे से राजन विचारे, ऐरोली से एमके. मढवी, मागाठाणे से उदेश पाटेकर, विक्रोली से सुनील राउत, भांडुप पश्चिम से रमेश कोरगावकर, जोगेश्वरी पूर्व से अनंत नर, दिंडोशी से सुनील प्रभु, गोरेगांव से समीर देसाई, चेंबूर से प्रकाश फातर्पेकर, अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके, कुर्ला (अजा) से प्रविणा मोरजकर और कलीना से संजय पोतनीस को उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही, वांद्रे से वरुण सरदेसाई, वर्ली से आदित्य ठाकरे, कर्जत से नितिन सावंत, उरण से मनोहर भोईर, महाड से स्नेह जगताप, नेवासा से शंकरराव गडाख, गेवराई से बदामराव पंडित, धाराशिव से कैलास पाटिल, परांडा से राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल, बार्शी से दिलीप सोपल, सोलापुर दक्षिण से अमर रतिकांत पाटिल, सांगोले से दीपक आबा सालुंखे, पाटण से हर्षद कदम, दापोली से संजय कदम, गुहागर से भास्कर जाधव, रत्नागिरी से सुरेंद्रनाथ माने, राजापूर से राजन सालवी, कुडाल से वैभव नाईक, सावंतवाडी से राजन तेली, राधानगरी से केपी. पाटिल और शाहूवाडी से सत्यजीत आबा पाटिल को टिकट मिला है.
राज ठाकरे के बेटे के सामने किसे उतारा?
इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी ने माहिम विधानसभा सीट से महेश सावंत को टिकट दिया है. इस सीट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. अमित ठाकरे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र की सियासत में 9 नंबर का खेल, कौन हुआ पास-कौन फेल?