Shiv Sena UBT Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इस बीच बुधवार (23 अक्टूबर) को शिवसेना उद्धव गुट ने भी अपने 65 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ भी अपना कैंडिडेट उतार दिया है.
इसमें दिलचस्प बात ये है कि साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में में राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई की वर्ली सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम विधानसभा सीट से महेश सावंत को चुनावी मैदान में उतारा है.
कुछ सीटों पर होंगे बदलाव- राउत
हालांकि बुधवार (23 अक्टूबर) की शाम शिवसेना यूबीटी के दिग्गज नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि एमवीए की बैठक में शरद पवार के कहने के बाद हमने हमारे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, हालांकि कुछ सीटों पर गलती हो गई, जिनमें बदलाव किए जाएंगे. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं क्या उद्धव ठाकरे की पार्टी राज ठाकरे के बेटे के सामने माहिम सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेगी.
संजय राऊत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी बताया कि महाविकास अघाड़ी में 85-85-85 का फार्मूला तय हुआ. कुल 270 सीटों पर सहमति बनी है. बची हुई सीटों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे मित्र पक्षों बची हुई सीटों में से सीटें मिलेंगी.
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को शिवसेना यूबीटी ने इस बार भी मुंबई वर्ली से टिकट दिया है. आदित्य ठाकरे ने यहां से अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें
उद्धव गुट ने जारी की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे का भी नाम, CM शिंदे के खिलाफ किसे दिया टिकट?