Union Budget 2024: बजट में बिहार-आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त फंड मिलने पर भड़के आदित्य ठाकरे, जानें क्या कहा?
Aaditya Thackeray On Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया है. आदित्य ठाकरे ने बिहार और आंध्र के लिए अतिरिक्त फंड देने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
Union Budget 2024 for Maharashtra: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया है. निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया. इस बजट पर पक्ष और विपक्ष मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि केंद्र में बीजेपी अपनी सरकार को बचाना चाहती है, इसलिए उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दिया है.
I can understand the bjp wanting to save its government and giving Bihar and Andhra Pradesh a huge sum of the budget.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 23, 2024
But what is Maharashtra’s fault?
That we are the largest taxpayer?
What did we get against what we contribute?
Was Maharashtra even mentioned once in the…
'महाराष्ट्र के प्रति बीजेपी का रवैया पक्षपातपूर्ण'
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा, "हम सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं, हमने जो योगदान दिया उसके बदले हमें क्या मिला?" उन्होंने सवाल पूछा कि इसमें महाराष्ट्र के लोगों की क्या गलती है, क्या बजट में एक भी बार महाराष्ट्र का जिक्र किया गया?"
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी महाराष्ट्र से इतनी नफरत और अपमानित क्यों करती है?" उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि बीजेपी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र के प्रति उनका रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है.
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष के जरिये लूट का आरोप
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "यह कितने शर्म की बात है कि उन्होंने प्रदेश में संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रख कर सरकार बनाई." उन्होंने कहा कि यही नहीं उन्होंने अब तक सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई, इसके बावजूद उन्होंने महाराष्ट्र को बदले में कुछ नहीं दिया.
आदित्य ठाकरे कहा कि वह महाराष्ट्र पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर लगाकर लगातार लूट रहे हैं, हम उनसे यही कामना करते हैं.
बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खुला खजाना
गौरतलब हो कि आज पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा की. केंद्र सरकार ने बिहार में विभिन्न योजनाओं के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसी तरह बजट में सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया.
ये भी पढ़ें: VBA के 'आरक्षण बचाव यात्रा' में शामिल होंगे शरद पवार? प्रकाश आंबेडकर ने भेजा न्योता