(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: 'चुनाव आयोग से लेकर गवर्नर तक...', राहुल नार्वेकर के फैसले को उद्धव गुट की चुनौती, PM मोदी पर भी कसा तंज
Maharashtra Politics: उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने आज प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसा है.
Sanjay Raut Press Conference: संजय राउत ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात कही. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, 'आज की पत्रकार परिषद जनता का खुला मंच है. पत्रकारों का खुला मंच है. राहुल नार्वेकर पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष ने जिस तरह से निर्णय दिया है उस बारे में हम पोल खोल करेंगे. आपने संविधान की धज्जियां उड़ा दी है. आप कानून को मानते नहीं.
संजय राउत का पीएम मोदी पर निशाना
संजय राउत ने आगे कहा, चुनाव आयोग से लेकर राज्यपाल तक आप (बीजेपी) उनकी शक्तियों के साथ खेल रहे हैं. आपको क्या नैतिक अधिकार है ये बात करने का. जिस पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी दस साल में एक पत्रकार परिषद (प्रेस कांफ्रेंस) नहीं ले सकते उनके महाराष्ट्र के चेले हमसे सवाल पूछते हैं. आप पत्रकार परिषद क्यों लेते हो, हम इसलिए लेते हैं क्योंकि जनता के सवालों का सामना करने की हिम्मत हमारे में है, और हम सच का सामना करेंगे और सच बोलेंगे.
क्या बोले संजय राउत?
VIDEO | "We (Shiva Sena UBT faction) can bravely talk about the Maharashtra Assembly verdict in the media. The BJP has destroyed the Constitution and doesn't obey the law. From the Election Commission to the Governor, you (BJP) are playing with their powers," says Shiv Sena (UBT… pic.twitter.com/1FZG4kcbjn
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2024
दावोस यात्रा पर संजय राउत का तंज
इस बीच, ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री के दावोस दौरे की आलोचना की है. उद्धव गुट ने सीएम शिंदे पर सरकारी पैसे से दावोस की यात्रा करने का आरोप लगाया है. राउत ने कहा, दावोस में लाखों लोग आ रहे हैं. जो उद्योग पहले गुजरात गए थे उन्हें वापस लाइए.
ये भी पढ़ें: Mumbai Metro Service: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मुंबई मेट्रो में आई तकनीकी खराबी, येलो लाइन की सेवाएं बाधित