Sanjay Rait On RSS Chief Mohan Bhagwat: झारखंड में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार (18 जुलाई) को कहा कि लोग इंसान से सुपरमैन, सुपरमैन से देवता, देवता से भगवान बनना चाहते हैं. इसको लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मोहन भागवत पर निशाना साधा है.
संजय राउत ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि "इस देश में कामन मैन ही सुपर मैन है. मोहन जी के मन में सुपर मैन कौन है? नॉन बायोजिकल कौन है यह पूरा देश जानता है. भागवत जी को खुल कर बोलना चाहिए. देश में अल्पमत की सरकार है."
मोहन भागवत ने क्या कहा?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि "प्रगति का कोई अंत नहीं है. लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वह यहीं नहीं रुकते, फिर वह 'देवता' बनना चाहते हैं फिर 'भगवान' बनना चाहते हैं, लेकिन 'भगवान' कहते हैं कि वे 'विश्वरूप' हैं. कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं. विकास का कोई अंत नहीं है."
उन्होंने आगे कहा कि ठहमें यह सोचना चाहिए कि हमेशा और अधिक की गुंजाइश होती है. कार्यकर्ताओं को यह समझना चाहिए. हमें हमेशा और अधिक के लिए प्रयास करना चाहिए. वह देश के भविष्य को लेकर कभी चिंतित नहीं रहे, क्योंकि कई लोग मिलकर इसकी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे सामने आएंगे.”
कांग्रेस ने साधा निशाना
मोहन भागवत के इस बयान को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है. कांग्रेस समेत कई नेता इसे पीएम मोदी के ईश्वरीय शक्ति वाले बयान से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि "मुझे यकीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताजा अग्नि मिसाइल की खबर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है."
ये भी पढ़ें: Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA से गठबंधन करेगी सपा? इतनी सीटों की कर सकती मांग