Maharashtra Dussehra 2024 Rally: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में आज शिवसेना के दोनों धड़ों के नेता अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) दादर के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में आज दशहरा रैली करेगी. जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना भी आज दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में  रैली करने जा रही है. इस बीच रैली को लेकर सांसद संजय राउत ने शिंदे गुट पर हमला बोला है.


शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "लोकतंत्र में सभी को अपने विचार रखने का अधिकार संविधान ने दिया है, लेकिन अगर दशहरा रैली की बात करें तो देश में 50 से भी ज्यादा सालों से बालासाहेब ठाकरे की शिवाजी पार्क में दशहरा रैली ऐतिहासिक रही है. वहां से बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा देश के लिए संदेश दिया है, शिवसेना को दिशा दी है. नागपुर में भी सुबह के समय RSS का कार्यक्रम होता है."


संजय राउत ने BJP पर किया तंज
उन्होंने कहा, "अब यहां डुप्लीकेट शिवसेना के लोग दशहरा रैली करते हैं, वे भाड़े पर पैसा देकर लोगों को लाएंगे. उनके पास कौन सा विचार है? उस पार्टी का जन्म गुजरात में हुआ है, महाराष्ट्र में नहीं, इसलिए उन्हें कार्यक्रम सूरत, गुजरात में करना चाहिए. वे वहां अपना कार्यक्रम करें और पीएम मोदी को बुलाएं, अमित शाह को बुलाएं वे उनके नेता हैं. महाराष्ट्र में उनका क्या है? उनकी पार्टी गुजरात से कंट्रोल होती है."


बता दें दोनों गुटों ने रैली के लिए टीज़र जारी किए हैं. शिंदे के टीजर में शिव सेना का प्रतीक बाघ दिखाया गया है और इसमें पार्टी को कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए दिखाया गया है. इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र के गौरव की रक्षा के विषयों पर ध्यान केंद्रित करती है और विद्रोही विधायकों के संदर्भ में तथाकथित "गद्दारों" की निंदा करती है.


कब से हो रही है दशहरा रैली?
शिवसेना दशहरा रैली साल 1960 से ही कर रही है. पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे ने पहली बार दशहरा रैली की थी. दशहरा रैली शिवसेना की राजनीतिक रणनीति की आधारशिला रही है. शिवसेना की दशहरा रैली हर साल दशहरा के दिन आयोजित की जाती है.


बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव से पहले ये रैलियां महत्वपूर्ण महत्व रखती हैं क्योंकि दोनों गुट चुनाव से पहले अपना समर्थन मजबूत करना चाहते हैं.




ये भी पढ़ें- 'सरकारी खजाने की हालत...', शिंदे सरकार ने बढ़ाई मदरसा टीचर्स की सैलरी तो बोले आदित्य ठाकरे