Sanjay Raut on Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर बड़ा हमला बोला है. राउत ने कहा, पुतिन एक तानाशाह हैं. वैगनर को पुतिन ने भाड़े की सेना के तौर पर नियुक्त किया था. जब भाड़े की सेना पर शासन करने की बात आती है, तो मामला उलट जाता है. महाराष्ट्र में भाड़े की सेना का राज है. सांसद संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये भाड़े की सेना है. "वैगनर सेना की तरह, शिंदे की भाड़े की सेना बीजेपी पर हमला करने जा रही है. ये किसी के नहीं हैं."
संजय राउत ने की एकनाथ शिंदे की आलोचना
संजय राउत पाटन में मीडिया से बात कर रहे थे. जब उन्होंने शिंदे गुट की आलोचना की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आलोचना की थी कि स्वार्थी कारणों से लोग पटना में एक साथ आये हैं. इस बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, ''क्या आप चैरिटी के लिए साथ आए हैं? यदि यह उनकी आध्यात्मिकता और परोपकारिता है, तो उन्हें बताएं. परोपकारिता की परिभाषा को कार्यकर्ताओं को समझना होगा.”
औरंगजेब को लेकर भी दिया बड़ा बयान
कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने औरंगजेब की कब्र का दौरा किया था. यह पूछे जाने पर कि शिवसेना UBT ने इसपर ढंग से जवाब नहीं दिया तो संजय राउत ने कहा, ''हमने प्रकाश अंबेडकर के साथ गठबंधन नहीं किया. हमने इसके बारे में बात की है. लेकिन, देवेंद्र फड़णवीस इस बारे में बात नहीं कर सके. जब बाकी लोग कब्र पर गए तो फड़णवीस ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया." बता दें, प्रकाश अंबेडकर के औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने का मामला महाराष्ट्र में कुछ दिनों तक गरमाया रहा और सत्ता पक्ष ने उद्धव ठाकरे पर इसे लेकर निशाना साधा था.