Maharashtra: उद्धव गुट के सांसद राजाभाऊ वाजे ने नासिक में BJP नेताओं से की मुलाकात, क्या हुई बात?
Maharashtra Politics: नासिक से शिवसेना यूबीटी सांसद राजाभाऊ वाजे ने बीजेपी विधायक देवयानी फरांडे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा भी हुई.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक से शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे गुट के सांसद राजाभाऊ वाजे ने बीजेपी विधायकों और पदाधिकारियों के घर जाकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है. राजाभाऊ वाजे ने शनिवार (15 मार्च) को नासिक में बीजेपी के वसंत स्मृति कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रशांत जाधव और जिला अध्यक्ष सुनील बच्छव से मुलाकात की.
इसके बाद सांसद राजाभाऊ वाजे ने बीजेपी विधायक देवयानी फरांडे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा भी हुई. इसके अलावा सांसद राजाभाऊ वाजे ने बीजेपी विधायक सीमा हिरय से भी मुलाकात की. सीमा हिरय और राजाभाऊ वाजे के बीच कुंभ मेले को लेकर चर्चा हुई.
नाशिकच्या आगामी विकासाच्या दृष्टिकोनातून तसेच कुंभमेळ्याच्या अनुषंगाने आमदार सीमाताई हिरे,आमदार देवयानीताई फरांदे,भाजपा जिल्हाध्यक्ष सुनीलजी बच्छाव, शहराध्यक्ष प्रशांतजी जाधव, महेशजी हिरे, विजयजी साने, सुनीलजी केदार आदी मान्यवरांची भेट घेतली. pic.twitter.com/0jFozcNLJp
— Rajabhau Waje (@RajabhauW) March 14, 2025
राजाभाऊ वाजे ने क्या कहा?
जानकारी के अनुसार, राजाभाऊ वाजे ने शहर के विकास और आगामी कुंभ मेले की योजना के संबंध में बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि, सांसद राजाभाऊ वाजे की बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. इस मुलाकात को लेकर राजाभाऊ वाजे ने कहा कि एक बार निर्वाचित होने के बाद एक जनप्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर नागरिक का प्रतिनिधि होता है.
कुंभ मेला को लेकर की चर्चा
उन्होंने कहा, "यदि नासिक के सभी प्रतिनिधि नासिक के विकास और आगामी कुंभ मेले की दृष्टि से एक टीम के रूप में काम करें, तो हम अच्छा विकास कर सकते हैं. साथ ही मैंने विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आशा व्यक्त की कि कुंभ मेला भी सफलतापूर्वक आयोजित हो सकेगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
