Maharashtra Politics: 'शिवसेना एक है कोई गुट नहीं...पद असंवैधानिक है', उद्धव ठाकरे का शिंदे गुट पर निशाना
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आज मातोश्री में उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, शिवसेना एक है और एक ही रहेगा.
Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना एक है. एक ही रहेगा. मैं शिवसेना को कोई और गुट नहीं मानता. वे निवास स्थान मातोश्री में आयोजित पत्रकार वार्ता (उद्धव ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस) में बोल रहे थे. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
उन्होंने कहा, शिवसेना प्रमुख का पद केवल बालासाहेब ठाकरे के लिए उपयुक्त है. इसलिए उनकी मृत्यु के बाद हमने इस पद को रखा और शिवसेना पार्टी प्रमुख का पद सृजित किया. हम चुनाव आयोग की मंजूरी से पिछले कई सालों से इस पद पर हैं.
पद को बताया असंवैधानिक
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना में पदों और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि शिवसेना पार्टी में प्रमुख नेता का पद असंवैधानिक है. इसके अलावा, विभागाध्यक्ष का पद केवल मुंबई और बड़े शहरों में है. कोई भी राजनीतिक दल दो प्रकार का होता है.
उद्धव ठाकरे ने आक्रामक लहजे में कहा कि, उनको पार्टी के खिलाफ दावा करने का कोई अधिकार नहीं है. अगर अंधेरी पूर्व उपचुनाव नहीं लड़ना था तो शिवसेना पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा क्यों? सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में शिवसेना पार्टी और सिंबल की लड़ाई जारी है. हमारी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले का फैसला जल्दी हो. चुनाव आयोग अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन, इन सभी देशद्रोहियों (शिंदे समूह) के अदालत में अयोग्य घोषित होने की अत्यधिक संभावना है. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो दूसरी बातों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.