(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिवाजी की मूर्ति गिरने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी चेतन पाटील गिरफ्तार, जयदीप आप्टे अब भी फरार
Shivaji Maharaj Statue Case: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटील को गिरफ्तार किया है.
Chetan Patil Arrested: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राजकोट किला पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला सामने आया था. पुलिस ने FIR में कांट्रेक्टर और आर्किटेक्ट जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटील को आरोपी बनाया था. आरोपी चेतन पाटील को बीती रात तीन बजे कोल्हापूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई कोल्हापुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने की है.
कैसे गिरी मूर्ति?
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ध्वस्त होने से लोग में व्याप्त आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए तकनीकी संयुक्त समिति का गठन किया है. इसमें सिविल इंजीनियर, विशेषज्ञ, आईआईटी और नौसेना के प्रतिनिधि शामिल हैं.
राज्य सरकार इस प्रतिमा को ध्वस्त करने के पीछे मौजूद लोगों की जिम्मेदारियों को चिन्हित करेगी. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को छत्रपति शिवाजी महाराज की उनकी उपलब्धियों के अनुरूप एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकारों, सिविल इंजीनियरों, विशेषज्ञों और नौसेना अधिकारियों की एक समिति नियुक्त करने का निर्देश दिया.
सीएम शिंदे ने नए भव्य प्रारूप में प्रतिमा के लिए डिजाइन का सुझाव देने के लिए जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स और आईआईटी के प्रतिनिधियों, सिविल इंजीनियरों, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकारों और नौसेना के तकनीकी अधिकारियों की एक समिति की नियुक्ति का भी निर्देश दिया है.
सीएम शिंदे ने कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थन में रोष है. नौसेना दिवस पर इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने आगाह किया, हमें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रतिमा के ध्वस्त होने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की दूसरी प्रतिमा का निर्माण किया, जो उनके छवि के अनरूप हो.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: दोस्त को मारने के लिए दी 50 लाख की सुपारी लेकिन नहीं दिए पैसे, अब खुद की गंवानी पड़ी जान