Uddhav Letter To His MLAs: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट को लेकर कई मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हो सकती है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले अपने 15 विधायकों को एक भावात्मक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने संकटकाल में भी पार्टी के प्रति निष्ठा और उन पर विश्वास दिखाने के लिए विधायकों को धन्यवाद कहा है. "पत्र में उद्धव ने लिखा है कि किसी भी धमकी और प्रलोभन के चक्कर में न पड़ते हुए आप सभी एकनिष्ठ रहे और शिवसेना को बल दिया, इसके लिए धन्यवाद. माता जगदंबा आपको हमेशा स्वस्थ रखे, ये प्रार्थना करता हूं."


कई याचिकाओं पर आज होनी है सुनवाई


बता दें सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटनाओं से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है, जो एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के भाग्य का फैसला कर सकती है. शीर्ष अदालत द्वारा इन मुद्दों पर फैसला सुनाए जाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद है. इस बीच, राज्य विधानमंडल सचिवालय ने शिवसेना के 55 में से 53 विधायकों, जिसमें शिंदे गुट और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुट के विधायक शामिल हैं, को नोटिस जारी किया है.


Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक, कुछ नेताओं ने की ये मांग


पार्टी के दोनों खेमों ने एक दूसरे पर व्हिप न मामने का लगाया आरोप


शिवसेना के दोनों खेमे ने एक दूसरे पर स्पीकर पद के चुनाव के दौरान और शिंदे शासन के विश्वास मत द्वारा के दौरान पार्टी द्वारा जारी किए गए व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि, मुख्यमंत्री शिंदे और पूर्व पर्यावरण मंत्री और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को इस कार्रवाई से छूट दी गई है. विधायकों से आरोपों का जवाब मांगा जाएगा. वहीं आज सोमवार को ही, सुप्रीम कोर्ट विश्वास मत के मुद्दे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा विधानसभा में मुख्य सचेतक की नियुक्ति और शिवसेना के 16 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है.


Maharashtra News: सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकता है शिंदे सरकार के भाग्य का फैसला, इन मामलों पर होनी है सुनवाई