Dussehra 2024: मुंबई में शिंदे और उद्धव गुट की दशहरा रैली, विधानसभा चुनाव से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Dussehra 2024: शिवसेना नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने कहा, 'आजाद मैदान में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री शिंदे का संबोधन सुनने के लिए लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.'
![Dussehra 2024: मुंबई में शिंदे और उद्धव गुट की दशहरा रैली, विधानसभा चुनाव से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन Maharashtra Shivsena CM Eknath Shinde Shivsena UBT Uddhav Thackeray Dussehra 2024 Rally In Mumbai Dussehra 2024: मुंबई में शिंदे और उद्धव गुट की दशहरा रैली, विधानसभा चुनाव से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/3ecc2608c81e716fefe98fc1693317f21728702718204489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शनिवार (12 अक्टूबर) को मुंबई में अपनी-अपनी दशहरा रैली आयोजित करेंगी. शिवसेना (यूबीटी) जहां दादर के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में अपनी रैली आयोजित करेगी. वहीं शिंदे गुट दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित दशहरा रैली में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
हालांकि, गुरुवार रात हुई भारी बारिश के कारण दोनों आयोजन स्थलों पर पानी भर गया है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, इससे रैली के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं शिवसेना नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने कहा, आजाद मैदान में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री शिंदे का संबोधन सुनने के लिए लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
दोनों पार्टियों ने जारी किया वीडियो टीजर
परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए 3,000 निजी बस बुक की हैं, जिनमें से लगभग 750 नासिक से आएंगी. दशहरा रैली से पहले दोनों पार्टियों ने टीजर भी जारी किए हैं. शिवसेना के टीजर में एक बाघ (जिस पर सेना लिखा हुआ है) को रस्सी के जरिये कांग्रेस से बांधकर उसके साथ धोखा होते दिखाया गया है.
टीजर में मुख्यमंत्री शिंदे अचानक सामने आते हैं और बाण से रस्सी काटकर बाघ को कांग्रेस से मुक्त कराते हैं. वहीं शिवसेना (यूबीटी) के टीजर में महाराष्ट्र के गौरव को बचाने और गद्दारों को दफन करने की बात कही गई है. गद्दार शब्द का इस्तेमाल उन विधायकों के संदर्भ में किया गया है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे से बगावत की थी, जिसके कारण उनकी सरकार गिर गई थी.
शिवसेना (यूबीटी) की दशहरा रैली में उद्धव के अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधने की संभावना है. उद्धव शिवसेना में फूट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)