Sanjay Raut Speaks On Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद शरद पवार से लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) तक कई नेता मध्यावधि चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं. इस बीच संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना का पूरा भरोसा है कि अगर मध्यावधि चुनाव होगा तो हम 100 सीट जीतेंगे. वहीं असली शिवसेना को लेकर छिड़ी राजनीतिक जंग के बीच उन्होंने कहा कि असली शिवसेना हम ही हैं. बागी विधायकों को लेकर संजय राउत ने कहा कि अभी भी हमें उम्मीद है कि जो विधायक बागी हुए हैं, वह घर लौटेंगे क्योंकि वह हमारे ही है.
संजय राउत को विधायकों के लौटने की उम्मीद
विधायकों के हार्स ट्रेडिंग (खरीद फरोख्त) की आशंका जताते हुए संजय राउत ने दावा किया कि पैसे के अलावा विधायकों को और कुछ भी मिला है जो रहस्य है. उन्होंने ने यह बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हवाले से कही है. वहीं उन्होंने कहा कि इस देश में आप जांच एजेंसी और पैसे से सरकार को हाईजैक नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन विधायकों को शिंदे कैंप से अयोग्यता का नोटिस दिया गया है, उन्हें देने दो. सारे 14 विधायक बाल साहेब ठाकरे के हैं. बागियों के लौटने की उम्मीद जताते हुए राउत ने कहा कि हमे उम्मीद है जल्द ही जो लोग गए हैं, वो वापस आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो हमारे लोग है जब भ्रम दूर हो जाएगा तो वापस आ जाएंगे.
39 शिवसेना विधायक हुए थे बागी
बता दें कि बीते दिनों शिवसेना से 39 विधायकों की बगावत के साथ महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी, जिसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं शिवसेना के 55 विधायकों में से 39 विधायकों को लेकर बागा हुए एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेकर सरकार बना ली.