Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और बदले की आग में बदलती दिख रही है. दरअसल शिवसेना (Shivsena) के कार्यकर्ताओं द्वारा बागी हुए नेताओं के दफ्तरों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच ठाणे से सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ तौर पर एक वीडियो में कुछ लोग ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं.


तोड़फोड़ करने वालों में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए नारे


वहीं इस कुछ लोगों को श्रीकांत शिंदे के उल्हासनगर कार्यालय पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं और उन्हें उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है. एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, चार पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ का पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें आठ से दस लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर है और जांच जारी है. बताते चलें कि शिवसेना में बगावत के बाद राज्य में राजनीतिक संकट के बीच, मुंबई और ठाणे पुलिस ने शनिवार को शहर में गैरकानूनी रूप से जमा होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी और सभी मंत्रियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों के आवासों और कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच बागी विधायकों को लेकर अलग हुए एकनाथ शिंदे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहा है.



Mumbai News: एक्साइज कमिश्नर के आदेश को चुनौती देंगे समीर वानखेड़े, शराब बार लाइसेंस रद्द किए जाने का मामला


मुंबई में पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर दिए अहम निर्देश


मुंबई पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि शुक्रवार को पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सुरक्षा कड़ी करने को कहा. इसी क्रम में, नेहरू नगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बागी विधायक मंगेश कुडलकर के पार्टी कार्यालय के बाहर एक बोर्ड को नुकसान पहुंचाने के लिए कुर्ला (पूर्व) से शिवसेना के स्थानीय नेता दिलीप मोरे और उनके 19 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.


Mumbai News: बारिश में कमी के कारण BMC का बड़ा ऐलान, इस तारीख से वाटर सप्लाई में 10 प्रतिशत की होगी कटौती