Osmanabad News: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद (Osmanabad) में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है. दरअसल, उस्मानाबाद में कुछ युवकों ने मिलकर एक जिंदा रैट स्नेक (Rat Snake) को टुकड़ों में काट दिया. उस्मानाबाद की इस घटना का की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से वन्यजीव और प्रकृति प्रेमी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
अंग्रेजी अखबार मिड डे की खबर के अनुसार मुंबई के मानद वन्यजीव वार्डन एनजीओ प्लांट्स एंड एनिमल वेलफेयर सोसाइटी (PAWUS) मुंबई के सुनील सुब्रमण्यन कुंजू ने इस जघण्य घटना के संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) औरंगाबाद और संभागीय वन अधिकारी (क्षेत्रीय) को पत्र लिखा है. इस पत्र उन्होंने उस्मानाबाद के तुलजापुर तालुका के अंदूर गांव के 5-6 युवक के बारे में लिखा है जिन्होंने रैट स्नेक को टुकड़े में काटा है. एनजीओ ने इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर एनिमल प्रोटेक्शन (ओआईपीए), अम्मा केयर फाउंडेशन (एसीएफ) और पीएडब्ल्यूएस-मुंबई की ओर से शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस मामले में गांव का दौरा करके, उन लड़कों का पता लगाएं जिनके चेहरे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं उन पांचों लड़कों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए. वहीं छठा लड़का जो वीडियो बना रहा है उसपर भी अवैध कार्य करने के लिए कार्रवाई की जाए. आपको बता दें कि रैट स्नेक को विषैले नहीं होते हैं और इन्हें किसानों का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि यह चूहों को खाते हैं और चूहों की आबादी को नियंत्रित करते हैं. वहीं रैट स्नेक वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति भी है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की आज घर वापसी, नागपुर में करेंगे हनुमान चालीसा पाठ
Maharashtra News: आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर MVA का बयान- ये बीजेपी के लिए 'थप्पड़'