Watch: 70 किलोमीटर का सफर और 512 किलो प्याज की कीमत सिर्फ 2 रुपए! महाराष्ट्र के किसान का छलका दर्द
Maharashtra Farmers: महाराष्ट्र में किसान को प्याज के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. इसके कारण किसान काफी नाखुश हैं. एक किसान को 512 किलो प्याज बेचने पर व्यापारी ने उसे सिर्फ दो रुपए का चेक दिया है.

Solapur Farmer Onion Price: महाराष्ट्र भर में जहां प्याज के दाम गिर रहे है. इसी के चलते सोलापुर में भी एक किसान इसकी चपेट में आया है. किसान हैरान हैं क्योंकि दिन-रात मेहनत कर उगाई 512 किलो प्याज की कीमत महज 2 रुपये है. सोलापुर जिले के बार्शी तहसील के बोरगांव (झाडी) गांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने अपने 2 एकड़ खेत में प्याज की खेती की थी. राजेंद्र चव्हाण ने 17 फरवरी, 2023 को सोलापुर के सूर्या ट्रेडर्स मे दस बोरी प्याज लेकर गए. 10 बोरी प्याज का वजन 512 किलो था. बता दें, अपनी फसल बेचने के किसान ने 70 किमी की यात्रा की थी.
किसान को मिला दो रुपये का चेक
लेकिन प्याज के दाम गिरने से किसान को महज 1 रुपये किलो के दाम से सिर्फ 512 रुपये मिले. मगर ट्रान्सपोर्टेशन, मजदूरी के पैसे काटने के बाद महज दो रुपए ही रह गए. कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी सूर्या ट्रेडर्स ने राजेंद्र चव्हाण को ईन दो रुपये का चेक दिया. पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने सोशल मीडिया पर राजेंद्र चव्हाण का यही दर्द बयां किया. उन्होंने राज्य सरकार की भी आलोचना करते हुए सवाल किया कि एक व्यापारी को दो रुपये का चेक देते हुए उन्हें शर्म कैसे नहीं आई.
५१२ किलो कांदा विकून हाती आला फक्त २ रुपयांचा धनादेश. बार्शी येथील शेतकरी राजेंद्र चव्हाण यांनी मांडली व्यथा.#farmers #farmersmarket #FarmersProtest #solapur @NCPspeaks @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/h6IcMbeCMi
— maharashtracity (@maharashtracity) February 26, 2023
वीडियो में किसान का छलका दर्द
अपनी फसल बेचने के लिए 70 किमी की यात्रा करने के बाद महाराष्ट्र के एक किसान को 512 किलो प्याज के बदले में सिर्फ 2 रुपये की कमाई हुई है. राजेंद्र तुकाराम चव्हाण (58) - महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बोरगाँव गाँव के एक किसान ने टीओआई को बताया कि, "मुझे प्याज के लिए 1 रुपये प्रति किलो मिला. एपीएमसी व्यापारी ने 512 रुपये की कुल राशि से 509.50 रुपये परिवहन शुल्क, हेड-लोडिंग और वजन शुल्क की कटौती की," उन्होंने आगे बताया कि, पिछले साल उनका शुद्ध लाभ 20 रुपये प्रति किलोग्राम था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरी महिला, पुलिस के बचाने का वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

