Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान पर शुक्रवार (6 दिसंबर) को महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो हर जगह हिंसा कर रहे हैं. हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं. इनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक जैसा हो सकता है.
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ऐसे बयान देने वाले लोग हिंसा करने वाले लोग हैं. ये वे ही हैं जो संभल, ज्ञानवापी और मथुरा में हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं. वे 1991 के कानून (पूजा स्थल अधिनियम) के बावजूद अन्याय कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थल वैसे ही रहेंगे जैसे वे 1947 में थे. बांग्लादेश में भी ऐसा हो रहा है, उनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक ही है."
अबू आजमी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया और सभी को समानता दी. मैं उन्हें सलाम करता हूं. संविधान की वजह से ही इस देश में मुसलमानों को सम्मान मिला है. कुछ लोग इसे (संविधान) खत्म करना चाहते हैं. मैं नागरिकों और हाशिए पर पड़े लोगों से अपील करता हूं कि संविधान की रक्षा की जानी चाहिए."
सीएम योगी ने क्या कहा?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "संभल के दंगाइयों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों का डीएनए बाबर जैसा ही है. याद कीजिए बाबर के आदमियों ने 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में क्या किया था."
उन्होंने कहा, "संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने की पूरी व्यवस्था कर ली है."