Maharashtra Speaker Election 2022: महाराष्ट्र में राजनीतिक लड़ाई अब विधानसभा के अंदर पहुंच गई है. यहां अब सदन के स्पीकर के चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं. बीजेपी से जहां राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने स्पीकर पद के चुनाव के लिए पर्चा भरा वहीं अब शिवसेना ने भी अपनी और से विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) को मैदान में उतार दिया है. विधायक साल्वी के पर्चा भरने के मौके पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी, लेकिन हम शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे और यह निर्णय लिया गया.


3 जुलाई को होगा स्पीकर पद का चुनाव


इस बीच राज्य के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पीकर के चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र यहां तीन जुलाई से शुरू होगा. महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के राहुल नारवेकर ने पर्चा भरा है.


Maharashtra News: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद राज ठाकरे ने उन्हें दिए दो सुझाव, जानें क्या कहा?


विश्वासमत भी सिद्ध कर सकते हैं एकनाथ शिंदे


वहीं एकनाथ शिंदे के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद उनकी अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा का विशेष सत्र दो और तीन जुलाई को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अब तिथियों को पुनर्निर्धारित किया गया है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर भी मतदान होने की संभावना है. शिंदे के पास शिवसेना के बागी समूह के 39 विधायकों, निर्दलीय और छोटे दलों के 10 विधायकों और बीजेपी के 106 विधायकों का समर्थन है. शिंदे दो दिवसीय सत्र के दौरान सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.


Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे के साथ आज गोवा से मुंबई लौटेंगे बागी विधायक, विधानसभा सत्र में होंगे शामिल