Maharashtra MSBSHSE SSC Online Result 2022 Declared, Know How To Check: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (Maharashtra Board SSC Results 2022) के ऑनलाइन नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सुबह 11.15 बजे के करीब रिजल्ट (Maharashtra Board 10th Results 2022) डिक्लेयर हो गया था लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन नतीजे (Maharashtra MSBSHSE SSC Online Results 2022) अब जारी हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र एसएससी की परीक्षा दी हो वे नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स से नतीजे देख सकते हैं. इन वेबसाइट्स के नाम हैं - mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, mkcl.org, ssc.mahresults.org.in इसके साथ ही महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के ऑनलाइन रिजल्ट mh10.abpmajha.com पर भी चेक किए जा सकते हैं.
इन सिंपल स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nic.in या किसी भी और वेबसाइट पर.
- यहां होमपेज पर Maharashtra SSC 10th Result 2022 Link नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक कर.
- अब जो विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर स्कूल कोड आदि डालें और सबमिट करें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट –
- डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - gov.in
- यहां होमपेज पर साइन-अप ऑप्शन दिया होगा.
- क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- अब Education कैटेगरी के अंडर चुनें MSBSHSE.
- अब Maharashtra SSC Exam Result 2022 कैटेगरी को चुनें.
- अब जो आधार कार्ड नंबर स्क्रीन पर दिख रहा हो उसे एंटर करें.
- अब पेज डाउनलोड करें और चाहें तो इसकी हार्डकॉपी भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI