Maharashtra HSC Exam: महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) ने 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने फैसला किया है कि अंग्रेजी का पेपर देने वाले छात्रों को 6 नंबर एक्स्टा दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि 12वीं बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर से इस बार दो-दो नंबर के तीन सवाल गायब थे और उनके स्थान पर मॉडल आंसर छपे हुए थे. इसको लेकर राज्य में काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद बोर्ड ने सब्जेक्ट मॉडरेटर्स के साथ बैठक करके फैसला लेने का ऐलान किया था. इस बैठक मिली सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि अंग्रेजी का पेपर देने वाली सभी बच्चों को 6 नंबर एक्सट्रा दिए जाएंगे ताकि उनके साथ अन्याय न हो.
बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
ABP NEWS की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है. बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, अंग्रेजी के पेपर में तीन गलत प्रश्न हल करने का प्रयास करने वाले छात्रों को छह अंक दिए जाएंगे. बताते चलें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पुणे , नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण, फरवरी-मार्च 2023 के नौ मंडल बोर्डों के माध्यम से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट बारहवीं परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू हो गया है. अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की गई थी.
छात्रों को 'इस' स्थिति में ही अंक मिलेंगे:-
1. यदि उत्तर पत्रक में काव्य खण्ड-2/कविता/खण्ड-2 का उल्लेख है
2. यदि छात्रों ने कविता खंड-2 में कोई अन्य प्रश्न हल किया है
3. यदि उत्तर पत्रक में प्रश्न संख्या (क-3, क-4, 4-5) गलत लिखी है
यदि उपरोक्त तीन प्रकार के छात्रों में से किसी ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है, तो छात्र को कुल छह अंक यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक देने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- विठ्ठल मंदिर में सजे 1 टन अंगूर आधे घंटे में गायब, चमत्कार या कुछ और? मामले ने पकड़ा तूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI