MSBTE Diploma In Pharmacy & Engineering Result 2022: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (MSBTE) ने समर डिप्लोमा परीक्षा 2022 (Maharashtra Summer 2022 Diploma Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की परीक्षा दी हो, वे रिजल्ट (MSBTE Diploma In Pharmacy & Engineering Result 2022) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE Summer Diploma Exam Result 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – msbte.org.in


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम –


महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने ग्रीष्मकालीन 2022 डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और फार्मेसी परीक्षा 8 से 30 जून तक आयोजित की थी. इन परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी सीट संख्या या नामांकन संख्या का इस्तेमाल करना होगा, तभी वे रिजल्ट चेक कर पाएंगे.


इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं यानी msbte.org.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Summer 2022 Result Link.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना सीट नंबर या इनरोलमेंट नंबर जो भी मांगा जा रहा हो, डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एसएसबीटीई रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


डिप्लोमा लेवल की परीक्षा के लिए है ये बोर्ड –


महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) महाराष्ट्र सरकार का एक स्वायत्त बोर्ड है जो राज्य में डिप्लोमा स्तर की तकनीकी शिक्षा से संबंधित मामलों को विनियमित करने के लिए जरूरी है. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI