SCERT Maharashtra Designs Web Portal For Expert Opinion Based On NEP 2020: राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण, महाराष्ट्र (SCERT Maharashtra) ने एक वेब पोर्टल (SCERT Maharashtra Web Portal) डिजाइन किया है. इस पोर्टल पर कोई भी विषय का विशेषज्ञ अपनी राय दे सकता है. इन विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाह के आधार पर राज्य (Maharashtra) नया क्यूरीकुलम तैयार करेगा जिससे छात्रों को अधिकतम लाभ मिल सके. इस पोर्टल को सभी के लिए खोला गया है. मोटे तौर पर देखें तो कोई भी इस बारे में अपनी राय दे सकता है कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जाए ताकी शिक्षा (Maharashtra School Education) का स्तर ऊपर उठाया जा सके.


एनईपी पर आधारित है ये वेब पोर्टल –


एससीईआरटी (SCERT Maharashtra Web Portal) के इस वेब पोर्टल को एनपीई यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (National Education Policy 2020) के अनुरूप तैयार किया गया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये पोर्टल कल यानी 24 मई 2022 दिन मंगलवार को खोला गया है और 30 मई 2022 के दिन बंद कर दिया जाएगा. इस बीच में ही एक्सपर्ट्स अपनी राय दे सकते हैं.


इस तरह के विषयों पर दे सकते हैं राय –


विषय के विशेषज्ञ किसी भी सब्जेक्ट पर अपनी राय दे सकते हैं पर उदाहरण के तौर पर समझना हो तो कुछ विषय इस प्रकार हो सकते हैं. जैसे एडल्ट एजुकेशन, अर्ली चाइल्डकेयर, शिक्षा का लक्ष्य, स्कूलिंग के विकल्प, आर्ट एजुकेशन, वोकेशनल एजुकेशन और जेंडर एजुकेशन आदि. विशेषज्ञ जिस विषय में चाहें अपनी कीमती राय इस पोर्टल के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI