Maharashtra CISCE Board Exams 2022 Students Vaccination Mandatory: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE Board Exams 2022) की बोर्ड परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. कुछ समय पहले बोर्ड ने निर्देश जारी किए थे कि परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Maharashtra State Education Minister Varsha Gaikwad) के पास कई अभिभावक और छात्र प्रार्थना लेकर पहुंचे कि बिना वैक्सीन के भी उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए. दरअसल कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है पर वे इस कारण से परीक्षा छोड़ना नहीं चाहते.
क्या कहना है शिक्षा मंत्री का –
राज्य शिक्षा मंत्री (Maharashtra Government) ने इस मामले में बोर्ड (CISCE Board 2022) को अर्जेंट स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही आग्रह भी किया है कि गैर-टीकाकारण वाले छात्रों को भी परीक्षा देनी दी जाए. उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी. ये नियम काफी समय पहले जारी हुआ था पर इस पर कोई अपडेट नहीं किया गया.
ट्वीट से दी जानकारी –
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘आईसीएसई परीक्षा के लिए कुछ छात्र सीआईएससीई द्वारा 4 जनवरी, 2022 को जारी एक एडवाइजरी, लेकर मेरे पास पहुंचे हैं, जिसमें बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य है. कुछ स्कूल इसका हवाला देते हुए कह रहे हैं कि बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के हलफनामे के बावजूद किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि टीके अनिवार्य नहीं हैं’. उन्होंने आगे कहा कि उनके ऑफिस द्वारा पहले ही बोर्ड से संपर्क किया जा चुका है.
नई एडवाइजरी की जरूरत –
इस मामले में स्कूलों का कहना है कि जब तक नए निर्देश जारी नहीं होते स्कूल पुराने निर्देशों के अनुसार ही काम कर रहे हैं. इसीलिए कुछ छात्र परेशान हो रहे हैं. इस बारे में शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि, हालांकि टीके जरूरी हैं पर टीकाकरण न होने पर छात्रों को परीक्षा देने से वंचित रखना भेदभावपूर्ण होगा.
यह भी पढ़ें: