महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने साफ कर दिया है कि एमपीएससी स्टेट सर्विस प्री-परीक्षा 2021 के शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और परीक्षा तय समय पर ही आयोजित होगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन होना है. कोविड के बढ़ते केसेस और इसके चलते लगने वाली पाबंदियों को देखते हुए कैंडिडेट्स को आशंका थी कि परीक्षा स्थगित की जा सकती है. इस बाबत कई तरह की अफवाहें भी फैल रही थी. हालांकि कमीशन ने साफ कर दिया है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.


एडमिट कार्ड पहले ही हो चुके हैं जारी –


महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की स्टेट प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. आयोग ने दिसंबर 2021 में प्रवेश-पत्र जारी कर दिए थे. कोरोना के खतरे को देखते हुए कैंडिडेट्स को सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन सख्ती से करना होगा. कैंडिडेट्स परीक्षा देने जाने से पहले इस बाबत जारी गाइडलाइंस जरूर देख लें.


पहले टल चुकी है परीक्षा –


एमपीएसी प्री परीक्षा का आयोजन सबसे पहले 02 जनवरी 2022 को होना था लेकिन कुछ कारणों से परीक्षा टालनी पड़ी थी. तभी परीक्षा की नई तारीख 23 जनवरी तय की गई थी. हालांकि इस बीच कोविड की तीसरी लहर के कारण फिर से परीक्षा टलने की अफवाह उड़ने लगी थी क्योंकि लगभग सभी शिक्षण संस्थान बंद हो रहे थे. हालांकि कमीशन ने साफ कर दिया है कि सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी.



परीक्षा प्रारूप –


एमपीएससी प्री परीक्षा 400 अंकों की होगी. पेपर दो भागों में बंटा होगा जीएस और सीसेट. पहले पेपर में 100 अंकों के प्रश्न आएंगे जबकि दूसरे पेपर में 80 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. दोनों ही पेपरों को हल करने के लिए दो घंटे प्रति पेपर के हिसाब से समय दिया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स 


AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल