MPSC State Service Prelims Result 2021 Declared: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने एमपीएससी राज्यसेवा प्री परीक्षा (MPSC State Service Pre Exam 2021) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपीएससी स्टेट सर्विस (Maharashtra Sarkari Naukri) प्री परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (MPSC State Service Prelims Result 2022) देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – mpsc.gov.in प्रारंभिक परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी. बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट गर्नवमेंट (Maharashtra Government Job) के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी के दिन किया गया था.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है चयन –


एमपीएससी प्री परीक्षा (MPSC State Service Prelims Exam 2021) में कुल 6567 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. अब ये अभ्यर्थी एमपीएससी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा देंगे. महाराष्ट्र राज्यसेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 7, 8 और 9 मई 2022 के दिन किया जाएगा. कुल 290 पदों पर चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है.


ऐसे देखें एमपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpsc.gov.in पर.

  • यहां पहले ‘Candidate Information – Results’ सेक्शन में जाएं. फिर ‘Results of Examinations/Recruitment’ में जाएं.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो State Services Preliminary Examination 2021.

  • इतना करते ही एमपीएससी राज्यसेवा रिजल्ट की मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • इसे डाउनलोड कर लें. अपना रोल नंबर तलाशने के लिए Control + F दबाएं.

  • चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Housekeeper के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है योग्यता 


Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं