Fire In Bus: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) के पिंपलविहिर में मंगलवार को एक राज्य परिवहन (एसटी) की बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि मामले में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है. बस में कुल 35 यात्री सवार थे. बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं. बस में इस तरह आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन अचानक बस में आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह घटना अमरावती के पिंपलविहिर का है.



पुणे में भी बस में लगी आग


इसके पहले महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई. बस में सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गये. सभी यात्री सुरक्षित बताये गए हैं. दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास हुई. घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी.


सबसे पहले बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा


अधिकारी ने बताया कि बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा, जिसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के नीचे उतरने के बाद पूरी बस में आग लग गई. उन्होंने कहा, ''आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.'' उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.


पिछले हफ्ते भी लगी थी आग


इसके अलावा दीपावली पर महाराष्ट्र के पुणे से पटाखों के का कारण कम से कम 15 जगहों से आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट की गई. इन में से एक घटना में पटाखों से लगी आग के कारण एक पूरा घर ही जलकर खाक हो गया.


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra Corona Update: ठाणे में कोरोना के 43 नये मामले सामने आये, कितनी है जिले में एक्टिव केस की संख्या