महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर हलचल तेज, उद्धव सरकार के खिलाफ कभी भी आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव- सूत्र
Maharashtra Politics: खबर है कि गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू की बुकिंग 30 जून से बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दी गई है. यानी 5 जुलाई तक बागी विधायक गुवाहाटी में ही रह सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत के बाद फ्लोर टेस्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उद्धव सरकार के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल में बैठा शिंदे गुट एक्शन में आ गया. खबर ये है कि ये गुट 30 जून के बाद कभी भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकता है.
दिल्ली से जैसे ही राहत की खबर आई, ठाणे में शिंदे के समर्थक जश्न में डूब गए. मुम्बई से लेकर गुवाहाटी तक उद्धव सरकार की सरकार को गिराने की रणनीति पर तैयारी शुरू कर दी गई. खबर है कि गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू की बुकिंग 30 जून से बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दी गई है. यानी 5 जुलाई तक बागी विधायक गुवाहाटी में ही रह सकते हैं.
इतना ही नहीं, सुप्रीम मोहलत मिलने के बाद शिंदे गुट उद्धव सरकार गिराने के लिए अचनाक एक्टिव हो गया. सबसे पहले ताजा सियायी हालात पर चर्चा करने के लिए शिंदे गुट की गुवाहाटी के रेडिसन होटल में बैठक हुई. ऐसी खबर है कि इस बैठक में राज्यपाल से सम्पर्क करने पर भी बातचीत हुई.
इस चर्चा में उद्धव सरकार के अल्पमत में होने के दावे की जानकारी राज्यपाल तक पहुंचाने पर मंथन हुआ. इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए राज्यपाल से कैसे हो इसपर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने बागियों के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई, 16 विधायकों को भेजा नोटिस