Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बीती रात एक बारात पर कुछ लोगों की भीड़ में पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक बारात जब एक इलाके से निकल रही थी तो डीजे पर कुछ ऐसा गाना बजाया जा रहा था जो उस इलाके मैं रहने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा था इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने बारात पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इसके बाद हिंसा को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं और 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, इसके साथ ही पुलिस बे 15 लोगों को हिरासत में लिया है.


अकोला में भी हुई थी हिंसा
महाराष्ट्र के अकोला शहर में हिंसा के बाद 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. घुगे ने कहा कि अकोला के ओल्ड सिटी इलाके में शनिवार रात एक धार्मिक पोस्ट को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


महाराष्ट्र के मंत्री का दावा
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आठ घायलों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं. जबकि महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि हिंसा संभवतः "पूर्व नियोजित" थी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुछ संगठन और लोग हैं जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर हो, लेकिन सरकार उन्हें सबक सिखाएगी. महाजन ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा संदेह है कि घटना पूर्व नियोजित थी. कुछ घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." बता दें, अकोला के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी हिंसा हुई थी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'गर्दन काट दी जाएगी लेकिन...', बीजेपी में शामिल होने के दवाब पर संजय राउत का बड़ा बयान