Maharashtra News: महाराष्ट्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में तीन बार असफल होने से निराश सिविल सेवा के एक 28 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नागपुर के जरीपटका इलाके के निवासी ब्लेसन पुड्डू चाको ने रविवार को अपने घर में उस वक्त पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब वह अकेला था.
तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में हुआ था फेल
बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चाको ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, वह तीन बार परीक्षा पास करने में असफल रहे और निराश हो गये थे. अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह चाको ने यह कदम तब उठाया जब उनके पिता चर्च गए हुए थे. उन्होंने बताया कि जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
इस बार 685 छात्र हुए थे सफल
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट 30 मई को जारी किया था. इस साल 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा में जामिया की श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया टॉप किया था. परीक्षा में पहली तीनों रैंक लड़कियों के खाते में गईं. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान कायम किया. UPSC ने सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2021 का रिजल्ट पिछले वर्ष 17 मार्च को जारी किया गया था. मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में चौथी लहर के संकेत? लगातार छठे दिन 1000 से अधिक कोरोना केस