Hindustani Bhau: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक को शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विकास फाटक को शनिवार दोपहर बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था. यहां बता दें कि विकास को मंगलवार को छात्रों को प्रदर्शन कर उक्साने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


विकास के वकील महेश मुले ने बताया कि उन्होंने मजिस्ट्रेट के पास जमानत याचिका लगाई है. कोर्ट जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. हालांकि तब तक विकास को जेल में ही रहना होगा. बता विकास पर आईपीसी की धारा  353, 332, 427, 109, 114, 143,146, 147, 149 और दंगे भड़काने सहित आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन


गौरतलब है कि 31 जनवरी को मुंबई के धारावी सहित राज्य के अलग-अलग शहरों में 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और ऑफलाइन परीक्षा के विरोध को लेकर सड़कों पर हंगामा किया. आरोप यह लगा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने छात्रों को भड़काया और उकसाया.


उकसावे में आकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी. पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया. मुंबई की धारावी पुलिस ने विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार कर लिया गया. विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ फिलहाल पुलिस कस्टडी में है.


यह भी पढ़ें


Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का बेतुका बयान, मुंबई के ट्रैफिक को बताया तलाक कारण


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Maharashtra News: किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप