Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल, केंद्र सरकार ने राज्य को लिखा लेटर
Covid Update Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आए अचानक उछाल से लोग दहशत में हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को चिट्ठी लिखकर मामले में सतर्कता बरतने को कहा है.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामलों में उछाल देखने को मिल रह है. राज्य में जहां गुरुवार को 1,048 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे वहीं इसके एक दिन बाद, शुक्रवार को 1,134 ताजा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और तीन मरीजों की इससे मौत भी हुई. नए मामलों में अकेले मुंबई से 763 केस सामने आए हैं. मामलों में जारी उछाल के कारण, राज्य में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,127 हो गई है. हालांकि, 94 फीसदी संक्रमित तीन शहरों से हैं, जिसमें मुंबई में 3,735 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद ठाणे 658 और पुणे 409 हैं.
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने बताया कि अगले एक सप्ताह में मामले और बढ़ सकते हैं, इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि कोरोना नियमों का पालन करें और किसी में भी लक्षण सामने आने पर तुरंत जांच करवाएं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में, राज्य कोविड -19 टास्क फोर्स ने टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
Maharashrta News: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में उठी जातिगत जनगणना की मांग, सीएम ठाकरे से मिलेगी NCP
केंद्र सरकार की महाराष्ट्र को चिट्ठी
वहीं मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को राज्य को लिखा कि महाराष्ट्र ने पिछले सप्ताह 1.5 प्रतिशत से 3.1 प्रतिशत तक पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि देखी है. राज्य के अपर मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र ने साप्ताहिक मामलों में वृद्धि दर्ज की है, सप्ताह के अंत में 27 मई को 2,471 नए मामलों से 3 जून को समाप्त सप्ताह में 4,883 नए मामले, 3 जून को समाप्त सप्ताह में भारत के नए मामलों का 23.19 प्रतिशत है. साथ ही इस पत्र में राज्य को कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों को लागू करने और निगरानी जारी रखने की सलाह दी गई है.