Maharashtra News: '...तो वह झूठे हैं', निरगुडे के इस्तीफे पर विजय वडेट्टीवार के आरोपों पर सुधीर मुनगंटीवार का पलटवार
Sudhir Mungantiwar on Vijay Wadettiwar: मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'यदि वडेट्टीवार निरगुडे के पद छोड़ने के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वह पूरी तरह झूठे हैं.'
Vijay Wadettiwar on BJP: महाराष्ट्र के वन और संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा कि यदि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आनंद निरगुडे के पद छोड़ने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वह पूरी तरह झूठे हैं. सुयोग निवास पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में मुनगंटीवार ने वडेट्टीवार पर निशाना साधा. महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के दौरान नागपुर के बाहर से आए पत्रकारों को सुयोग निवास में ठहराया जाता है.
सुधीर मुनगंटीवार ने कही ये बात
मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘यदि वडेट्टीवार निरगुडे के पद छोड़ने के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वह पूरी तरह झूठे हैं. यदि इस तरह की झूठी बात फैलाने वाला आदमी विपक्ष का नेता है तो मैं क्या कहूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी निरगुडे से नहीं मिला और ना ही उनके साथ मंच साझा किया. जब मैं उनसे मिला ही नहीं हूं, तो उनका अपमान कैसे कर सकता हूं? मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप लग रहे हैं, यह निराशाजनक है.’’ वडेट्टीवार ने गुरूवार को दावा किया था कि विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक मंत्री ने निरगुडे का अपमान किया था जिसके बाद उन्होंने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
क्या बोले कांग्रेस नेता वडेट्टीवार?
इससे पहले कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने मंगलवार को दावा किया था कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों को धमकाया जा रहा है और उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व न्यायाधीश निरगुडे ने चार दिसंबर को आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और सरकार ने नौ दिसंबर को इसे मंजूर कर लिया था. वडेट्टीवार ने नागपुर में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत की. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘विदर्भ से भाजपा के एक मंत्री ने पहले निरगुडे का अभिवादन किया और उन्हें एक समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का सुझाव दिया. निरगुडे ने उनके निर्देशों का पालन करने में असमर्थता जताई.’’
वडेट्टीवार ने दावा किया, ‘‘मंत्री ने उनके खिलाफ अत्यंत अपमानजनक और मानहानि करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया. निरगुडे फौरन उस जगह से चले गए और अपना इस्तीफा दे दिया.’’ जब वडेट्टीवार से मंत्री का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हर वार, वार नहीं होता. मैं वडेट्टीवार हूं.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्य सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की ओर इशारा कर रहे हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए इस बात से इनकार भी नहीं किया.