Maharashtra: महाराष्ट्र के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का हुआ एलान, लू की स्थिति के बीच हुआ फैसला
Maharashtra Summer Vacation: भीषण गर्मी और लू के चलते महाराष्ट्र के प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 21 अप्रैल से प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
Summer Vacation announced in Maharashtra Schools: भीषण गर्मी और लू के चलते महाराष्ट्र के प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 21 अप्रैल से प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में इस समय भारी गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं चल रही हैं. लू की चपेट में आने से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा रहता है, कई मामलों में इंसान की मौत तक हो जाती है.
खारघर हादसे के बाद नागरिकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
हीटवेव को देखते हुए शिंदे सरकार ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील ही है, इसको लेकर सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. खारघर हादसे के बाद सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सरकार ने दोपहर के समय खुले में कोई कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 16 अप्रैल को नवी मुंबई के खारघर में हुए महाराष्ट्र भूषण समारोह में शामिल हुए लोगों में से 14 लोगों की लू लगने के कारण मौत हो गई थी, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में गर्मी का सितम जारी
राज्य में इस समय गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है. राज्य में नागरिकों को बढ़ती गर्मी से भारी परेशानी हो रही है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों, कर्मचारियों और मजदूरों को खासतौर पर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी के मुताबिक बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गर्मी के जोखिम से बचाने के लिए उन के काम के घंटों में बदलाव किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार के निशाने पर आने के बाद शरद पवार से मिले संजय राउत, क्या हुई बात?