Maharashtra: नवाब मलिक मामले में सुप्रिया सुले का देवेंद्र फडणवीस पर निशाना, 'जो बात फोन पर हो सकती थी, उसके लिए...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा अजित पवार को लिखी गई चिट्ठी को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का अपमान हो रहा है.
Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गठबंधन सहयोगी डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को नवाब मलिक (Nawab Malik) को महायुती सरकार में शामिल करने को लेकर चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है. चिट्ठी लिखने को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट वाली एनसीपी, बीजेपी पर हमलावर है. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि फडणवीस, एनसीपी का अपमान कर रहे हैं.
दरअसल नवाब मलिक को विधानसभा में सत्ता पक्ष की बेंच पर बैठे हुए देखा गया था. जिसके बाद उनके अजित पवार के गुट वाली एनसीपी में शामिल किए जाने की चर्चा होने लगी. इसी पर देवेंद्र फडणवीस ने चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई थी. नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जा चुके हैं और फिलहाल स्वास्थ्य के आधार पर जेल से रिहा हैं. करीब दो साल बाद वह विधानसभा के सत्र में शामिल हुए थे.
एनसीपी को अपमान करने की साजिश- सुप्रिया सुले
उधर, अजित पवार को चिट्ठी लिखे जाने पर सुप्रिया सुले ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''नवाब भाई ने बहुत मेहनत से अपना करियर बनाया है. यह बहुत दुख की बात है. जिस तरह से उनका अपमान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अपमान बीजेपी कर रही है.'' सुप्रिया सुले ने कहा कि जो बात फोन पर करनी चाहिए थी वह चिट्ठी के जरिए क्यों की गई. उन्होंने कहा, ''देवेंद्र जी एनसीपी से फोन पर बात कर सकते थे. आसपास बैठते हैं. अच्छे से एक दूसरे से कह सकते थे. ऐसा क्या हो गया कि सिलेक्टिव तरीके से चिट्ठी लिखी, उसको लीक किया. एनसीपी को अपमान करने की साजिश चल रही है.''
कांग्रेस ने लगाया ध्रुवीकरण का आरोप
अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है. पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चव्हाण ने कहा कि क्या यह नवाब मलिक के धर्म के कारण किया गया है? इस पत्र को लिखने और इसका विज्ञापन करने के पीछे ध्रुवीकरण की राजनीति है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: नवाब मलिक का धर्म है बीजेपी के बेरुखे व्यवहार की वजह? चव्हाण ने यूं किया फडणवीस पर प्रहार