Suspicious Boat in Raigad: मुंबई के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर तट के पास गुरुवार को एक संदिग्ध नाव (Boat) मिली है, इस नाव में तीन AK 47 राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं. इस घटना के बाद आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ATS और महाराष्ट्र पुलिस जांच में जुटी है और डिप्टी सीएम फडणवीस ने ये भी बताया कि नाव की मालिक का पता चल गया है वो एक ऑस्ट्रेलिया नागरिक है. दूसरी नाव दूसरी नाव भरण खोल के किनारे पर मिली है. इसमें लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं. जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव से 3 AK 47 राइफले मिली हैं. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई, केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है. ATS भी इस पर काम कर रही है, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे. सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं, किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले को लेकर भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ संपर्क करके तफ्तीश शुरू की है और इस नाव का नाम लिडिहार है. इसकी मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है और उस महिला के पति इस नाव के कप्तान हैं. ये नाव मस्कट से यूरोप की तरफ जा रही थी, नाव का इंजन खराब होने पर नाव पर मौजूद लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल दिया. कोरियन नेवी ने फिर रेस्क्यू किया और उन्हें ओमान का सुपुर्द किया. इस नाव को उच्च ज्वार के कारण ये नाव श्रीवर्धन की तरफ आकर उसके किनारे पर आकर लगी.
Thane News: ठाणे में ढाई करोड़ रुपये के हाथीदांत जब्त, तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
वहीं इस घटना के बारे में श्रीवर्धन विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली नाव मिली है. जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें.